Friday, June 16, 2023

गड्ढे का गंदा पानी घरों में घुसने से लोगों का जीना हुआ मुहाल


सार्वजनिक गड्ढे का संक्रामक पानी गांव के गलियों एवं सड़कों पर फैलने से हुई नारकीय स्थिति
दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोड़हरा के पश्चिमी एवं उत्तरी छोर पर स्थित सार्वजनिक तालाबनुमा गड्ढे का गंदा एवं संक्रामक पानी गांव के गलियों, सड़कों एवं लोगों के घरों में घुसने के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।
 तालाबनुमा गड्ढे का गंदा एवं संक्रामक पानी ग्रामीणों के घरों में घुसने के कारण नारकीय स्थिति पैदा हो गई है। प्रत्येक बरसात के मौसम में तो कई लोग अपने-अपने घरों और गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं। ज्ञात हो कि इस तालाबनुमा गड्ढे पर गांव के ही कुछ कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सहन बना लिया गया है और उन्हीं लोगों द्वारा गड्ढे की साफ-सफाई में कानूनी व्यवधान पैदा कर विकास को अवरुद्ध किया जा रहा है। 
इस संबंध में घोड़हरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दर्जनों बार आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन सार्वजनिक गड्ढे की साफ-सफाई में शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया।  घोड़हरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती ने शासन प्रशासन के आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सार्वजनिक गड्ढे की साफ-सफाई एवं सुंदरीकरण कराने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री भारती ने दुबहड़ थाना प्रभारी से भी मिलकर सहयोग मांगा है।
रिपोर्ट: रमेश चंद्र गुप्ता

No comments:

Post a Comment

भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन एवं गीतों का भी होगा आयोजन बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्...