पार्क, फव्वारा, ओपेन जिम, सड़क, तालाब, पोखरे व कुओं को बेहतर बनाने की हुई चर्चा
चितबड़ागांव (बलिया)। नगर पंचायत चितबड़ागांव में बोर्ड की पहली बैठक में कुल 9 करोड़ 50 लाख का प्रस्ताव पास हुआ और बहुत जल्द अब वार्डो में विकास दिखेगा।
चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहाँ कि नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर विकास होगा। जो भी जनता से जुडी समस्या है उसका भी समाधान होगा। चाहे वह विकास से जुडा हो या किसी समस्या से सब पर हमारी नजर रहेंगी।
बैठक में सभी सभासदो ने अपने अपने वार्डो को सुंदर और बेहतर बनाने की बात कही। वही पार्क, फव्वारा, ओपेन जिम, सड़क, तालाब, पोखरे व कुओं को बेहतर रखने और बनाने की चर्चा हुई। ईओ अनिल कुमार ने कहाँ कि मानसून को देखते हुए नाला कि विधिवत साफ सफाई हो रही है।
बोर्ड की बैठक में सभासद शोभा सिंह, नविहन खातुन, सुनीता देवी, सूर्य प्रताप सिंह, विजुल देवी अमित कुमार वर्मा, शोहराव अली, किरन गुप्ता, ज्ञान प्रकाश सिंह, राम मोहन सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिह, विनय कुमार तिवारी, श्रीमती नूरजहाँ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment