Saturday, June 17, 2023

परम पूज्य गुरुदेव जी का छठवा ब्रह्मलीन दिवस का हुआ आयोजन


गुरु चरण का पांचोपचार विधि से पूजा अर्चना कर किया गया कार्यक्रम की शुरुआत
पटना। गुरु मातृ सत्संग आश्रम, लिटिल किंगडम, शिवपुर में परम पूज्य गुरुदेव जी का छठवा ब्रह्मलीन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत गुरु चरण का पांचोपचार विधि से पूजा अर्चना कर किया गया। 
गुरु देव जी के आत्मीय शांति हेतु गुरु वंदना के साथ साथ प्रख्यात युवाओं के प्रेणना स्रोत्र डा. एस एन सुब्बा राव भाईजी द्वारा बताया गया सर्व धर्म प्रार्थना नीरज कांस्याकार द्वारा किया गया। प्रार्थना के बाद राष्ट्र संत तुड़करो जी महाराज द्वारा रचित गीत हर भेष में तू, हर देश में तू, तेरे नाम अनेक, तू एक ही हैं।। गीत को गाते गाते सभी गुरु भाई बहन गुरु देव जी में लीन हो सभी के आँख भर आए। फिर सभी अपने जीवन में गुरु देव जी प्रभाव का आत्मीय विवेचन करते हुए नीरज कांस्याकार ने कहाँ कि मै अपने माता पिता का जितना ऋणी हूँ उतना गुरुदेव जी और भाईजी का ऋणी हूँ क्योंकि माता पिता जीवन दिए तो ये दोनों ने मुझे निखारे हैं। गुरु कृपा से ही हम आज इतना आगे बढे और अपने लिए जीते हुए दूसरे के लिए भी जीने का कला सिख पाया हूँ। युहीं गुरुदेव जी और भाईजी के चरणों में समर्पित हो मेरा जीवन बीते यहीं मेरा विनती हैं। 
 पूनम मेहता ने गुरुदेव जी पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहाँ कि मेरे जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने का कार्य गुरुदेव जी किए हैं। मेरा जीवन में अनेक समस्या से घिरा था धीरे धीरे सभी ठीक होते हुए दिख रहा हैं और अपने भाव को एक गीत के द्वारा बता रहा हूँ। फिर सभी अनुशासित हो पंकित में खड़े होकर गुरु चरण में श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किए। आशीर्वाद के बाद सभी प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण कर गुरुदेव जी से विदा लिए। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणय, शुबी, सीखा, अमृता बहन, रेखा बहन, नीलू देवी के साथ साथ सभी उपस्थित गुरु भाई बहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी पे गुरु कृपा बना रहे जय गुरुदेव जय माँ काली।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...