मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बलिया। शहर के चौक गुदरी बाजार रोड पर स्थित शांति देवी नेत्रालय द्वारा रविवार को विकास के क्षेत्र में नए आयाम को गति देने के उद्देश्य से एक नि:शुल्क सचल एंबुलेंस सेवा शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य आमजन की सेवा करना होगा।
एम्बुलेंस का शुभारंभ अनुपम जी मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री ने फीता काट एवं हरी झंडी दिखाकर किया। साथ ही उन्होंने बताया कि शांति देवी नेत्रालय की यह पहल जनपद के रोगियों के लिए वरदान साबित होगी। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए आयुष्मान शुरू कर मरीजों के दिल में बसे हुए हैं। वहीं जिले में शांति देवी नेत्रालय के संचालक/निर्देशक डॉक्टर बी.एन गुप्ता (एम्स, सीएम) व भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ने मरीजों के लिए बहुत बड़ी पहल की है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक गुप्ता, डॉ धर्मपाल यादव, दिवाकर, आचार्य प्रकाश, संतोष कुमार श्रीवास्तव, हरि नारायण गुप्ता, एसएन दुबे व नेत्रालय के सारे स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment