Sunday, June 18, 2023

आईआईटी जेईई एडवांस्ड- 2023 परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया जिले का मान


बलिया के कथरिया ग्राम के निवासी है अदम्य प्रताप सिंह
बलिया। शहर के चंद्रशेखर नगर निवासी अदम्य प्रताप सिंह ने प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई एडवांस्ड-2023 की परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे ज़िले का मान बढ़ाया है। 
उक्त जानकारी देते हुए सेवा सदन स्कूल कथरिया के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए 12-14 घण्टे घर से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। अदम्य की इस उपलब्धि पर उसके दादा रणविजय प्रताप सिंह यूनियन बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक और पिता अवधेश कुमार सिंह श्रीराम कंपनी में महाप्रबंधक, दादी सरोज सिंह एवं माता रीना सिंह के साथ इस उपलब्धि पर कथरिया गाँव व चंद्रशेखर नगर के लोगों एवं दोस्तों और रिश्तेदारों का बधाई  देने का ताँता लगा हुआ है। सेवा सदन स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि
अदम्य ने अपनी शुरूआती शिक्षा हॉली क्रॉस स्कूल बलिया एवं सीएमएस स्कूल लखनऊ से हासिल करने के बाद कोलकाता में अपने पिता के साथ रहकर नारायणा स्कूल से हाई स्कूल 97% और इंटरमीडिएट 92.4% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। 

अदम्य इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता, बुआ, बड़े पापा सेवा सदन स्कूल के प्रबधक डॉ सुधीर कुमार सिंह, बड़े पापा अखिलेश कुमार सिंह को दिया है जो खुद आईआईटी और आईआईएम से उच्च शिक्षा प्राप्त किये हैं। साथ ही अपने स्कूल के शिक्षकों, रिश्तेदारों, मित्रों, कथरिया गाँव व चन्द्रशेखर नगर नगर के अपनों को भी श्रेय दिया है।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...