Thursday, June 1, 2023

स्कोच गोवरनेंश वर्ड 2023 में प्रतिभाग करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

अधिक से अधिक संख्या में नामांकन हेतु स्कोच ग्रुप को प्रेषित करे प्रस्ताव
बलिया। अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज ने बताया है कि वर्ष 2023 के लिए स्कोच ग्रुप द्वारा स्कोच गोवरनेंश वर्ड 2023 में प्रतिभाग करने हेतु अधिक संख्या में प्रस्ताव के नामांकन किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

 प्रस्ताव का नामांकन award.skoch.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ईमेल deepak@skoch.in अथवा मोबाइल नंबर- 9911146912 से भी विवरण प्राप्त किया जा सकता है। अधिक से अधिक संख्या में नामांकन हेतु प्रस्ताव स्कोच ग्रुप को प्रेषित किए जाने की अपेक्षा की गई है।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हैं चंद्रशेखर जी के सिद्धांत: रामगोविन्द

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वावधान में स्थानीय आदि...