Saturday, April 1, 2023

प्रथम स्थान प्राप्त भैया- बहनो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से किया गया सम्मानित


सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षाफल एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
बलिया। शहर के आनंद नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मे ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्जवलन एवं वंदना के उपरांत परीक्षाफल एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम संप्पन हुआ। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय अधिवक्ता मारुति नंदन तिवारी एवं अध्यक्ष सिचाई विभाग से अवकाश प्राप्त वीरेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे। मारुति नंदन तिवारी जी के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त भैया /बहनो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के साथ सम्मानित किया तथा वीरेंद्र जी के द्वारा द्वितीय पुरस्कार पाए भैया बहनो को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले भैया बहनों तथा विद्यालय मे हुए रंगोली, वेश, लेखन, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया-बहनो को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण व परीक्षा परिणाम घोषणा के पश्चात अतिथियों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए उनको निराश नहीं होने की प्रेरणा दी तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास की कामना की। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र मिश्र जी ने भैया - बहनो को भविष्य मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...