Saturday, April 1, 2023

ग्रामे ग्रामे यज्ञ- गृहे गृहे देव स्थापना हेतु हुई टोलियों की विदाई


रविवार को होगा देव स्थापना का कार्यक्रम एवं दीवारों पर सदवाक्य लेखन
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया से ग्रामे ग्रामे यज्ञ- गृहे गृहे देव स्थापना हेतु टोलियों की विदाई शनिवार को शक्तिपीठ के संयोजक विजेंद्र नाथ चौबे द्वारा किया गया।
 उल्लेखनीय है कि वंदनीय माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष में बलिया जनपद के 950 ग्राम सभा में 30 टोलियों के माध्यम से एक अप्रैल दिन शनिवार से दो दिवसीय कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार रविवार को प्रारंभ करने पर विचार विमर्श किया गया। 
जिसके प्रथम चरण में हनुमानगंज ब्लाक के 30 ग्राम सभा में 30 प्रशिक्षित टोलियां पहुंच कर प्रथम दिवस शनिवार को ग्राम तीर्थ परिक्रमा एवं ग्राम के देवस्थान पर दीप महायज्ञ, द्वितीय दिवस रविवार को प्रातः गायत्री महायज्ञ एवं कम से कम 24 निर्धारित घरों में देव स्थापना का कार्यक्रम एवं दीवारों पर सदवाक्य लेखन कर पुनः शक्तिपीठ की वापसी का निर्णय लिया गया।

चित्र परिचय: टोलियो को रवाना करते गायत्री शक्तिपीठ बलिया के संयोजक विजेन्द्र नाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...