नपं चंदौली के कांशीराम आवास मामले में जाना पड़ा था जेल
बलिया। आदर्श नगर पालिका रसड़ा बलिया में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात रहे राजेंद्र प्रसाद को कांशी राम आवास योजन मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेल जाना पड़ा था। जेल से रिहा होने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय बलिया में उन्हें अटैच कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में कांशी राम आवास का मामला चल रहा था जो चंदौली नगर पंचायत का था। कांशीराम आवास के मामले में अधिशासी अधिकारी पर शिकायत थी। शिकायत को देखते हुए हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए बलिया जनपद में रसड़ा में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात राजेंद्र प्रसाद को जेल जाना पड़ा। जेल से रिहा होने के बाद उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय बलिया में अटैच कर दिया गया है। क्योंकि जेल जाने के बाद शासन द्वारा उन को निलंबित कर दिया गया था।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment