Monday, February 13, 2023

बिंदी, मउर सिंहोरा व कृत्रिम आभूषण निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


चंद्रशेखर विवि के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय के निर्देशानुसार तथा समाज कार्य विभागअध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जीराबस्ती की महिलाओ हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तहत समाज कार्य विभाग द्वारा बिंदी, कृत्रिम आभूषण एंव मउर - सिंहौरा द्वारा संबंधित दो दिवसीय (13-14 फरवरी 2023)  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  कार्यक्रम की  अध्यक्षता डॉ संजीव (समाज कार्य विभाग)ने किया। 
उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने महिलाओं के आत्म निर्भर बनने की बात कही। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीराबस्ती गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। इस  कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक करना है तथा इस गांव की 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। 

उक्त कार्यक्रम में समाजकार्य विभाग के डा0 संजीव कुमार, डा0 रूबी, हिंदी विभाग के डा0 अभिषेक मिश्रा एवं समाजकर्य विभाग के डा0 प्रेमभूषण एवं बिंदी निर्माण के मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव जी एवं सह प्रशिक्षक अर्चना जी कृत्रिम आभूषण की जानकारी रखने वाले विनोद कुमार यादव जी एवं  जीराबस्ती की ग्राम प्रधान श्रीमती गुड्डी तिवारी जी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन समाज कार्य विभाग की छात्रा तेजस्वी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन समाज कार्य विभाग के गौरव राय ने किया। कार्यक्रम की देखरेख में सोनी यादव, प्रदीप गुप्ता, हरीश यादव, प्रशांत कुमार, शिप्रा एवं विशाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ

आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा उपचार बलिया। नगर के गड़वार रोड मुलायम नगर निधआयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगारिया गाँव मे म...