संस्था साम्प्रदायिक हिंसा के पीड़ित बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा के लिए प्रदान करता है वित्तीय सहायता
बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 'साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह' कार्यक्रम के अन्तर्गत एकत्रित की गयी धनराशि रू 16000/ को चेक के माध्यम से 'राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव फाउन्डेशन' नई दिल्ली को भेजा गया। उक्त संस्था साम्प्रदायिक हिंसा के पीड़ित बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र नारद मिश्र ने इस कार्य हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं सहयोग देने वालों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीड़ित की सेवा करना ही मानव धर्म है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल सिंह, डॉ विवेक सिंह, डॉ कौशल पाण्डेय एवं डॉ राजीव शुक्ल और प्रो जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय ने महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार जताते हुए आगे भी ऐसे कार्य करने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment