Sunday, January 1, 2023

बलिया नशा मुक्त अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली

पुंजीवनम नाश मुक्ति केंद्र के संयोजकत्व में हुआ नगर भ्रमण
बलिया। पूर्ण जीवन नशा मुक्ति केंद्र बलिया के तत्वावधान में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बलिया रेलवे स्टेशन से शुरू होकर चौक मीना बाजार टाउन हॉल होते हुए रेलवे स्टेशन तक भ्रमण करते हुए  लआम जनमानस को नशा से होने वाले हानियों के बारे में बताया गया और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी नशा का ज्यादा शिकार होती जा रही है। जिससे नशा का समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पुंजीवनम नशा मुक्ति केंद्र केवल एनटीआर लोग स्लोगन के साथ इस अभियान में सहयोग किया। इसमें उपस्थित नौजवान युवा साथियों द्वारा राजेंद्र यादव, सत्य प्रकाश सिंह, मंटू साहनी, गणेश यादव, अजय अंबेडकर, सोनू देव, विनय यादव,  दया यादव आदि युवा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

जेएनसीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा में पकड़ा गया एक नक़लची

आगामी परीक्षाओं में भी उड़ाका दल  जारी रखेगा औचक निरीक्षण बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं ग...