Monday, September 5, 2022

हम सभी वृक्ष लगाएं व उसकी रक्षा का ले संकल्प: ओंकार सिंह

आरएसएस द्वारा छोटी मठिया के प्रांगढ़ में किया गया वृक्षारोपण
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन विभाग के बैनर के अंतर्गत सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह व सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री के नेतृत्व में मंगल पांडेय शाखा क्षेत्र के अंतर्गत कदम चौराहा स्थित छोटी मठिया के प्रांगढ़ में वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत आम, अमरूद, सहजन, आंवला आदि औषधीय फलदार वृक्ष व गुड़हल, कनेर व अन्य पुष्प के पौधो के साथ कुल इक्कीस वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विभाग के जिला संयोजक ओंकार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है। उसी क्रम में आज यहां वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। आज हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सभी अपने जमीन पर वृक्ष लगाएं, उसकी रक्षा करें अपने घर से निकलने वाले गन्दे पानी को अपने ही जमीन में निस्तारित करें ताकि गन्दा पानी नालियों से होकर नदी में न जाये व नदी प्रदूषित न हो। इसी क्रम में जिला सेवा प्रमुख डॉ. संतोष तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पर्यावरण पखवारा चल रहा है। बलिया नगर में चल रही प्रत्येक शाखाओं से आग्रह किया गया है कि वो अपने शाखा क्षेत्र के अंतर्गत उन स्थानों को चिन्हित करें जहां वृक्षारोपण किया जा सके। उन्होंने स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। छोटी मठिया के महंत सत्यदेव दास ने इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों व दायित्वधारियों को धन्यवाद व आशीर्वाद देते हुए बताया कि वृक्ष लगाना बड़े पुनीत का कार्य है। पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों का बड़ा महत्व है। इसके प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मा. सह जिला संघचालक डॉ विनोद सिंह व मा. सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री के साथ रामकुमार तिवारी, डॉ सन्तोष तिवारी, ओमकार सिंह, मारुति नन्दन तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह 'बबलू', भोला जी, संजय वर्मा, डॉ अवध बिहारी जी, रामकुमार यादव, कृपानिधि पाण्डेय, डॉ. रामकृष्ण उपाध्याय, राजेश्वर गिरी, राजेश गुप्ता 'महाजन', ओम प्रकाश वर्मा, आशीष गुप्ता आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...