Tuesday, August 9, 2022

विधायका के प्रयास से हल हुई बिजली की समस्या

सहतवार विद्युत उपकेंद्र को हुसैनाबाद 132 के साथ जोड़ा गया
बलिया। बासडीह विधानसभा की विधायका श्रीमती केतकी सिंह के लगातार प्रयास से सहतवार की बिजली की समस्या का समाधान अब हो गया है क्योंकि सहतवार उपकेंद्र को हुसैनाबाद उपकेंद्र से जोड़ दिया गया। अब निर्बाध तरीके से बिजली क्षेत्र को मिलेगी। 

बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा जी से भी मिलकर अपनी बात रखी थी। सहतवार और हुसैनाबाद की दूरी लगभग 9:30 किलोमीटर का है जबकि बलिया की दूरी बहुत अधिक थी। जिसकी वजह से आए दिन लो वोल्टेज, वोल्टेज ड्रॉप ,ब्रेकडाउन की समस्या रहती थी। काफी प्रयास एवं विवादो को दूर करने के उपरांत इस लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। इस लाइन का शुभारंभ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता एएन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता प्रदीप अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, रंजन सिंह, दीपक सिंह, राजकुमार वर्मा, दिनेश तिवारी, मिथिलेश तिवारी, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विद्या शंकर प्रसाद, सुशांत सोनी सहित उप केंद्र के सभी स्टाफ आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन एवं गीतों का भी होगा आयोजन बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्...