Saturday, August 13, 2022

पर्यावरण संरक्षण विषय पर बने पोस्टर कला को देख गदगद हुए मंत्री भूपेंद्र यादव

गंगा बहुउद्देशीय सभागार कैंपस में किया पौधरोपण 
बलिया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा बहुउद्देशीय सभागार कैंपस में पौधरोपण के अवसर पर भूपेंद्र यादव मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार भारत सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के छात्रों द्वारा जन जागरूकता के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर बनाकर प्रदर्शित किए गए पोस्टर कला को देखकर गदगद हो गए।
उन्होंने एक -एक छात्रों के पोस्टर को ध्यान पूर्वक देखते हुए उनकी थीम एवं पोस्टर पर लिखे गए स्लोगन और प्रत्येक बच्चे का नाम पूछते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किए। मंत्री जी से प्रभागीय वन निदेशक बलिया श्रीमती श्रद्धा यादव ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला शिक्षक डॉ. इफ्तेखार खान के दिशा निर्देशन में इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहे हैं। उन्होंने कला शिक्षक डॉ खान की सराहना करते हुए हमेशा बच्चों में इस तरह के कार्यक्रम कराते रहने के लिए प्रोत्साहित किए।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...