Friday, July 1, 2022

डॉक्टर्स दिवस पर सम्मानित हुए डॉ पीके सिंह

स्मृति चिन्ह, बुके, उपहार आदि देकर किया गया सम्मानित
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर नगर स्थित कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया डॉ पीके सिंह को स्मृति चिन्ह, बुके, मिठाई आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो लल्लन सिंह ने इस अवसर पर डॉ पीके सिंह के बेहतरीन और सरल तरीके से काम करने की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे चिकित्सक लोगो की आधी बीमारियों को मिलकर ही दूर कर देते हैं। इस दौरान प्रमुख समाज सेवी श्रीप्रकाश पाण्डेय, मिंकू राय, ओमप्रकाश एडवोकेट आदि ने अपने अपने विचारों द्वारा डॉ पी के सिंह के समाज हित में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...