Friday, July 1, 2022

की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा हुआ आयोजन
रसडा़ (बलिया)। श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा विश्वकर्मा मंदिर नाथ मठ रसडा़ पर अमावस्या को सुबह 8:00 बजे देश हित में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। 
इस अवसर पर इंद्रदेव ने भी जल चढ़ाया। समिति के लोगो ने कहा जहां लोग गर्मी से तड़प रहे थे वही भगवान विश्वकर्मा की पुजा करने के निर्णय मात्र से अमावस्या के दिन जबरदस्त बारिश हुई और यह शुभ लक्षण है। समिति प्रत्येक अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा कराती रहेगी और लोगों से करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित लोग सबसे पहले खड़े होकर देश व जन कल्याण हेतू प्रार्थना की फिर पुजा का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

इस आयोजन में सर्वश्री दीन दयाल शर्मा, डॉ भुनेश्वर शर्मा, दिनेश शर्मा, हंसदेव शर्मा, कपिल मुनि विश्वकर्मा, हरिद्वार विश्वकर्मा, आशु शर्मा आदि सभी जन पूजन के सहभागी बने।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...