Monday, July 18, 2022

नरही पुलिस के गिरफ्त में आया हिस्ट्रीशीटर

कब्जे से दस ली0 कच्ची शराब, एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
बलिया। जनपद के थाना नरही द्वारा 10 ली0 कच्ची अपमिश्रित शराब व एक झोले में 1/2 किग्रा नमक, 1/2 किग्रा नौसादर, 1/2 किग्रा फिटकरी, 01 किग्रा यूरिया अलग- अलग पालिथिन में व एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पकड़ने में सफलता पाई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी सदर बलिया के नेतृत्व में आज 18 जुलाई को उ0नि0 मन्तोष सिंह मय हमराह का0 मुकेश यादव के साथ लक्ष्मणपुर चट्टी पर मौजूद थे। इसी दौरान उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह का0 कौशल पासवान के साथ लक्ष्मणपुर चट्टी पर आकर मिले तथा आपस में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति मगही नदी पार करते ही बाये तरफ मन्दिर के पास बगीचा में बैठकर कच्ची मिलावटी शराब बेच रहा है। हम पुलिस वाले मकसद से एक दूसरे को अवगत कराकर मौके से प्रस्थान कर मगही नदी मन्दिर के पास बागीचे में पहुंचे कि अभियुक्त साहिल उर्फ नागा उर्फ रानू राय पुत्र स्व0 शिवगोविन्द राय निवासी ग्राम नरही थाना नरही जनपद बलिया उम्र 31 वर्ष को 10 ली0 कच्ची अपमिश्रित शराब व एक झोले में 1/2 किग्रा नमक, 1/2 किग्रा नौसादर, 1/2 किग्रा फिटकरी, 01 किग्रा यूरिया अलग- अलग पालिथिन में व एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अभियुक्त साहिल उर्फ नागा उर्फ रानू राय पुत्र स्व0 शिवगोविन्द राय निवासी ग्राम नरही थाना नरही जनपद बलिया (हिस्ट्रीशीटर) को समय करीब 10.05 बजे  हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त साहिल उर्फ नागा उर्फ रानू राय उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 169/22 धारा 60 Ex ACT व 272,273 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 170/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त साहिल उर्फ नागा उर्फ रानू राय उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। 

बरामदगीः-
1. 10 ली0 कच्ची अपमिश्रित शराब व एक झोले में 1/2 किग्रा नमक, 1/2 किग्रा नौसादर, 1/2 किग्रा फिटकरी, 01 किग्रा यूरिया अलग- अलग पालिथिन में बरामद।
2. एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर।
  
नाम पता अभियुक्तः-
1. साहिल उर्फ नागा उर्फ रानू राय पुत्र स्व0 शिवगोविन्द राय निवासी ग्राम नरही थाना नरही जनपद बलिया उम्र 31 वर्ष।
 
आपराधिक इतिहासः-
1.  मु0अ0सं0 153/08 धारा 323,504,452 IPC व 3(1) द SC/ST Act
2. मु0अ0सं0 195/08 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम
3.  मु0अ0सं0 208/10 धारा 8/21 NDPS एक्ट
4.  मु0अ0सं0 87/11 धारा 323,504,506 IPC व 10 उ0प्र0 परीक्षा अधि0
5. मु0अ0सं0 97/11 धारा 110 जी द.प्र.सं.
6. मु0अ0सं0 119/11 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम
7. मु0अ0सं0 311/12 धारा 110 जी द.प्र.सं.
8.  NCR N0 421/13 धारा 352,504,506 IPC
9.  मु0अ0सं0 65/14 धारा 8/21 NDPS एक्ट
10. मु0अ0सं0 458/14 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट
11. मु0अ0सं0 1479/14 धारा 143,343,353 IPC व 7 CLA एक्ट
12. NCR N0 185/17 धारा 352,504 IPC
13. NCR N0 16/17 धारा 352,504,506 IPC
14. NIL/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम
15. NCR N0 43/20 धारा 352,504,506 IPC
16. मु0अ0सं0 55/20 धारा 188,269 IPC व 03 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0
17. मु0अ0सं0 169/22 धारा 60 Ex ACT व 272,273 भा0द0वि0
18. मु0अ0सं0 170/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।
 
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1-  थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल थाना नरही जनपद बलिया
2- उ0नि0 श्री मंतोष सिंह थाना नरही जनपद बलिया
3-  उ0नि0 श्री अजय यादव थाना नरही जनपद बलिया 
4-  का0 मुकेश यादव थाना नरही जनपद बलिया 
5-  का0 कौशल पासवान थाना नरही जनपद बलिया।

रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...