Wednesday, June 8, 2022

ऋण देने में नही होनी चाहिए भेदभाव की भावना: दयाशंकर सिंह

शहर के टाउन हॉल में हुआ वृहद मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन

कैम्प में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 117.5 करोड़ के ऋण किए गए स्वीकृत एवं वितरित 
बलिया। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से वृहद मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन टाउन हॉल, बलिया पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वृहद मेगा क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में जनपद के समस्त बैंकों ने अपने स्टाल लगाए और एक स्थान से सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी दी।
इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बैंक में लोन लेने आता है तो समय को देखते हुए उन्हें लोन दिया जाए। अनावश्यक रूप से किसी को बैंक का चक्कर ना लगवा दिया जाए। भेदभाव की भावना नहीं होनी चाहिए। एक समान एक पैटर्न पर लोन दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पर ही ऋण लेता है अन्यथा कोई व्यक्ति ऋण लेना नहीं चाहता है। वृहद मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया। इसके लिए उन्होने सेंट्रल बैंक के कार्य की सराहना की। बुधवार को टाउन हॉल, बलिया पर कार्यक्रम के तहत जनपद के लगभग समस्त बैंक द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाकर बैंकों से संबंधित विभिन्न सरकार प्रायोजित ऋण योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, क्रेडिट गारंटी, पीएमईजीपी, आत्म-निर्भर योजना व केसीसी सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण योजनाओं के माध्यम से लगभग 117.5 करोड़ के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए।
 उपमहाप्रबंधक अजित सिंह, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक राजेश देश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं उनका लाभ उठाने के लिए वृहद मेगा क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम में 2000 से अधिक संख्या में लोगो ने भाग लिया, जिससे कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिंह, सचिव, माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम डीएन पाण्डेय, एलडीएम राजकुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक राजेश देश पाण्डेय,नाबार्ड के डीडीएम शुशील कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, बिरिता ग्रुप के नितेश उपाध्याय, शिव सहाय सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...