Wednesday, June 8, 2022

रेलवे समपारों पर अपनायी जाने वाली सावधानियों के प्रति किया गया जागरूक

जनता को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला द्वारा  अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के पूर्व वाराणसी मंडल पर पड़ने वाले समपार फाटकों पर संरक्षा ड्राइव चलाई गई। इस अवसर पर 08 जून बुधवार को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री शुक्ला के नेतृत्व में  रेलवे फाटकों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आम जनता को रेलवे समपारों पर अपनायी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।
 इसके साथ ही वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर पड़ने वाले समपार फाटकों  एवं इसके आसपास में अनेक प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये गए। इस अवसर पर ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपारों को पार करने में सावधानी बरतें‘, ‘समपारों के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न जांये‘ तथा ‘समपार खोलने के लिये गेटमैन पर अनर्गल दबाव न बनायें‘ स्लोगन का व्यापक प्रचार- प्रसार किया गया। इन संदेशों को लाखों मोबाइल उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से इन संदेशों को भेजकर जागरूक किया जा रहा है। वाराणसी मंडल के संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले समपारों के निकट क्षेत्रीय की जनता को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 
संरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत संरक्षा विभाग के सेफ्टी काउंसलरों की टीम द्वारा संरक्षा के संदेश लिखे हुये बैनर एवं पोस्टर के माध्यमों से समपारों को पार करते समय अपनायी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया गया। मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर संरक्षा संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि बड़ी लाइन के सभी अमानवित समपारों को पूर्व में ही समाप्त किया जा चुका है और अब मानवित यानि रक्षित समपारों को भी रोड अण्डर पास/रोड ओवर ब्रिज के माध्यम से चरणबद्व तरीके से समाप्त किया जा रहा हैे। इन्हीं प्रयासों का फल है कि पिछले वर्ष समपारों पर कोई भी परिणामी दुर्घटना नहीं हुई। सेफ्टी काउंसलरों द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे क्रासिंग पार करते समय बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके साथ वाराणसी मंडल  के विभिन्न समपार फाटक पर जन- जागरूकता अभियान चलाया गया और संरक्षा से संबंधित हैण्ड आउट्स, झोले,पोस्टर एवं पम्पलेटों का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...