जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के मध्य एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। जिसके अंतर्गत की दोनों संस्थाओं के बीच तकनीकी हस्तांतरण एवं उच्च शोध व नवाचार तथा प्रसार के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय तथा भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के डायरेक्टर डॉक्टर एके पाठक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय ने बताया कि इस प्रयास से विश्वविद्यालय के कृषि छात्रों के शोध के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अनेक पहलुओ पर बातचीत कर सहमति बनी है। उद्यान विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति मैडम के कृषि क्षेत्र में विशेष रुचि का परिणाम है कि चार अग्रणी संस्थानों एवम केन्द्रीय विश्वविद्यालय से एम ओ यू किया गया है। आधुनिक तकनीक के माध्यम से गन्ने के उत्पादन में वृद्धि होगी। इसका फायदा सम्पूर्ण जनपद के किसानों को प्रशिक्षण देकर लाभ पहुँचाया जाएगा तथा कृषि के छात्रों को नवाचार एवम शोध के लिए उचित अवसर प्राप्त हो सकेगा और शंकर प्रजाति के बीज भी किसानों को विश्वविद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इस अवसर पर एमओयू सेल के कन्वीनर डॉक्टर विजयानंद पाठक सहित अन्य बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment