फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट व एप्स पर तीन दिन मैसेज आना-जाना रहेगा बैन
पटना। बिहार में 18 जून को बंद से पहले राज्य सरकार ने 13 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है।
इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड को भी रोक दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इंटरनेट के जरिए मैसेज के लेन-देन को रोकने का यह आदेश जारी किया है। जिन जिलों में यह रोक प्रभावी रहेगी उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिला शामिल है।
No comments:
Post a Comment