Friday, May 6, 2022

एक जुलाई तक संचालित होगी बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी

यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हो रहा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है। 

इन गाड़ियों में 01026 बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से तथा 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बलिया विशेष गाड़ी 01 अप्रैल से 29 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 04 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को गोरखपुर से तथा 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी 02 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। 04051 बनारस- आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 02 मई से 27 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से तथा 04052 आनन्द विहार टर्मिनस- बनारस विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जा रही है। 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से तथा 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से चलाई जा रही है।

वही 09014 बनारस-उधना विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 01 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को बनारस से तथा 09013 उधना-बनारस विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना से चलाई जा रही है। 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से तथा 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है। 01056 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस टीचर्स विशेष गाड़ी 14 जून दिन मंगलवार को बनारस से तथा 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस टीचर्स विशेष गाड़ी 13 जून दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जाएगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उनकी सुविधा के लिए चलाई जा रही इन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद बनावें।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...