Tuesday, February 1, 2022

सब्जियों की नई प्रजातियों का उत्पादन कर रहे हैं किसान

लो पॉली टनल तकनीक द्वारा किसान आफ सीजन सब्जी की खेती से कमा रहे हैं लाभ
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सहयोग से एफएस पीएफ परियोजना के अंतर्गत लो पॉली टनल तकनीक द्वारा किसान आफ सीजन सब्जी की खेती परियोजना क्षेत्र गड़वार ब्लॉक के शाहपुर, कोटवा और थूमहाउत्तम में बड़े पैमाने पर कर लाभ कमा रहे हैं।
परियोजना प्रबंधक राजनारायण सिंह ने बताया कि परियोजना से जुड़े किसानों को कैट विजिट के अंतर्गत विश्वविद्यालय कुमागंज अयोध्या में तीन दिनों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संस्था द्वारा भेजा गया था, जहाँ से इनको प्रशिक्षण के उपरांत सब्जी उत्पादन में इनको और तकनीकी मदद मिल रही है। जिससे सब्जियों की नई प्रजातियों का उत्पादन कर रहे हैं जैसे ब्रोकली के साथ साथ गांठ गोभी का उत्पादन पहली बार किसानों ने किया है। साथ ही इस तकनीक से किसानों का आर्थिक विकास हो रहा है, जिससे ये क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए मार्गदर्शक बनने का कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होने बताया कि लो पॉली टनल का अपना एक सूक्ष्म वातावरण होता है जो तापमान, नमी, आपेक्षिक आद्रता को नियंत्रित करता है। इसलिए आफ सीजन सब्जियों की खेती इस तकनीक से उपयोगी एवं लाभदायक है। इस दौरान माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किसानों को परियोजना से जुड़ने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही किसानों के खेत पर जाकर उनको प्रोत्साहित किया।

 इस दौरान प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, विजय कुमार सिंह, विरेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, छोटे लाल वर्मा, स्वामी नाथ राम, कौशल वर्मा, जय प्रकाश कुशवाहा, मोहन सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा, ननकू कुशवाहा, लालमोहर कुशवाहा, अभिरुद्ध वर्मा, लल्लन कुशवाहा, विनोद कुमार मौर्य, परमहंस वर्मा सहित शाहपुर, कोटवा एवं थुम्हाउत्तम गांव के सभी चयनित 20 किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...