Friday, July 2, 2021

पंचवटी वृक्षों का रोपड़ कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने वृक्षारोपण पखवारे का किया शुभारम्भ

कोरोना के तीसरी लहर के दृष्टिगत उसके समाधान हेतु बनाई गई भावी रणनीति
बलिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, गोरक्ष प्रान्त द्वारा दिनांक 01 जुलाई से 15 जुलाई 2021 तक पर्यावरण पखवारा दिवस के रूप में मनाने की योजना के अंतर्गत  शुक्रवार को जिले के खोरी पाकड़ में स्थित सन्त शिरोमणि श्री पशुपति नाथ बाबा के तपोस्थली पर गोरक्षप्रान्त के प्रांत प्रचारक सुभाष जी द्वारा, सह प्रान्त कार्यवाह विनय जी, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, जिला प्रचारक सत्येंद्र जी व अन्य स्वयंसेवकों व पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंचवटी (पीपल, बरगद, पाकड़, नीम और आम) वृक्षों का रोपड़ कर वृक्षारोपण पखवारे का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक की उपस्थिति में लोगों नें 'रोपड़ करें, रक्षण करें' संकल्प के अंतर्गत 
अपने अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का अधिकाधिक रोपण करने तथा उनके वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व आज प्रातः 8 बजे सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सरावगी सत्संग भवन में आदरणीय प्रान्त प्रचारक का जिले के प्रतिष्ठित व ख्यातिलब्ध चिकित्सकों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सम्भावित कोरोना के तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए उसके समाधान हेतु भावी रणनीति बनाई गई जिससे जान माल की क्षति रोकी जा सके। इस बैठक में डॉ पी.के.सिंह, डॉ डी.राय, डॉ स्वस्तिका पाण्डेय, डॉ अश्विनी सिंह, डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ पीयूष कांत दूबे आदि चिकित्सकों ने अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर सह प्रान्त कार्यवाह विनय जी, मा.सह जिला संघचालक विनोद सिंह, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक  सत्येंद्र जी, सह नगर संघचालक  परमेश्वरनश्री, संजय शुक्ल, हरनाम सिंह, अरुण मणि, अनिल सिंह, संजय कश्यप,  डॉ सन्तोष तिवारी, ओमकार सिंह, रवि सोनी, नगर प्रचारक सचिन जी, मारुति नन्दन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...