Thursday, June 3, 2021

बकाया भुगतान व घटतौली खाद्यान्न मिलने को लेकर कोटेदारो ने डीएम को सौपा पत्रक

खाद्यान्न निकासी के समय हो रही समस्याओं के प्रति ध्यान कराया आकृष्ट
बलिया। कोटेदार संघ नगर पालिका बलिया के नेतृत्व में कोटेदारो के विभिन्न समस्याओं जैसे कोटेदारों का बकाया भुगतान व घटतौली खाद्यान्न मिलने के शिकायत को लेकर गुरुवार को जनपद के कोटेदार जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सौपे गए ज्ञापन में कोटेदारो ने कहा है कि खाद्यान्न निकासी के दौरान हनुमानगंज विपणन शाखा इंचार्ज द्वारा कोटेदारों को खाद्यान्न तौल कर ना देने के बजाय जबरजस्ती एवरेज पर खाद्यान्न दिया जाता है जिससे प्रत्येक बोरी में तीन से चार किलो अनाज कम मिलता है। साथ ही साथ बोरे का वजन भी नहीं दिया जाता है। जिसका विरोध करने पर निकासी ना देने की धमकी दी जाती है
जिससे वितरण करने के समय में कार्ड धारको सहित हम कोटेदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही सन 2015, दिसम्बर माह में लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण के लिए पैसा जमा कराया गया परंतु हमें वितरण के लिए न ही राशन दिया गया न ही आज तक जमा की गई धनराशि वापस किया गया एवम सन 2020- 2021 में विपरण शाखा हनुमानगंज परिखरा मंडी बलिया के यहा कोटेदारों के द्वारा खाली बोरी जमा कराई गई जिसका भुगतान हम कोटेदारों को अभी तक नहीं कराया गया। कहा कि शासनादेश के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारको को खाद्यान्न दिनांक 03/06/2021 से प्रारम्भ कर दिनांक 15/06/2021 तक वितरण कराना सुनिश्चित किया गया है परंतु विपरण शाखा हनुमानगंज परिखरा मंडी बलिया द्वारा किसी भी कोटेदारों को अभी तक खाद्यान्न उठा नहीं कराई गई है। विपरण इंचार्ज द्वारा रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न उठान की बात कही जा रही है जिससे कई कोटेदारों का दिनांक 13 से 14 तक निकासी होने की संभावना है। इस दशा में दुकानदारों के सामने विकट प्रस्थिति उत्पन्न है कि इतने कम समय में खाद्यान्न उठान व वितरण कैसे सुनिश्चित किया जाए।

कोटेदारो ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निराकरण कराने की कृपा करें। पत्रक में नगर पालिका परिषद के समस्त कोटेदारों ने अपना हस्ताक्षर किया। जिलाधिकारी महोदया को पत्रक सौपने वालो में पवन कुमार, सागर सिंह, चंदन गुप्ता, शिव कुमार, भोला जी आदि सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...