Saturday, June 12, 2021

वीडियो बना ब्लैकमेल करने पर किया प्रेमी का कत्ल

प्रेमी ने खुद कर ली थी शादी लेकिन नही चाहता था कि प्रेमिका की शादी हो 
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दूसरी लड़की से शादी के महज चार दिन बाद जिस सोनू पटेल (26) की उसकी गर्लफ्रेंड ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, उस मामले में कई चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं। 12वीं पास गर्लफ्रेंड मधु ने पेशेवर मुजरिम की तरह हत्या की पूरी साजिश रची। वह इस बात से दुखी थी कि प्रेमी ने खुद दूसरी लड़की से शादी कर ली, लेकिन उसका रिश्ता तय हुआ तो वह वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर शादी नहीं करने का दबाव बनाने लगा।

मधु के मुताबिक वह सोनू से शादी करना चाहती थी, पर उसके घरवाले तैयार नहीं हुए। संबंधों को लेकर सोनू ने उसका वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे भेजा था। मधु की भी शादी रैपुरा में विजय पटेल के साथ तय हो गई थी। सोनू उस पर दबाव डालता था कि वीडियो घरवालों को दिखा तो शादी टूट जाएगी। जबकि सोनू ने खुद अपनी शादी कर ली। तभी से मधु ने उसे सबक सिखाने की ठान ली थी। खितौला पुलिस की गिरफ्त में आई गर्लफ्रेंड ने स्वीकार किया है कि उसने सोनू को 15 मई काे ही मारने का प्लान बनाया था। उसने पुलिस को बताया कि सोनू लगातार मधु को कॉल कर रहा था। 14 मई को उनकी बात हुई। उसने मधु से बोला कि आखिरी बार मिलना है। तभी मधु ने उसे सबक सिखाने की ठान ली। उसने बैग में एक रस्सी रख ली। 15 मई को उसने सोनू को बुलाया, लेकिन सोनू के घर पूजा होने की वजह से वह निकल नहीं पाया। 16 मई की सुबह सोनू पौने 10 बजे बाइक लेकर मधु के घर से थोड़ी दूरी पर पहुंच गया। मधु का भाई साहिल दमोह गया हुआ था तो पिता कहीं बाहर चले गए थे। सोनू बाइक लेकर सिद्धन के पास पहुंचा था। मधु भी बुआ की 17 साल की नाबालिग बेटी के साथ बैग में रस्सी, रूमाल रखकर पहुंची। तीनों हरगढ़ के जंगल पहुंचे। वहां महुआ के झाड़ के नीचे बाइक खड़ी कर नाबालिग बहन को बैठाकर दोनों अंदर चले गए। मधु ने आखिरी बार संबंध को लेकर पहले ही सोनू को बोल दिया था कि वह जैसा कहेगी, उसे करना पड़ेगा। जैसे-जैसे मधु कहती गई, सोनू करता रहा। मधु ने जंगल में स्टोल बिछाया। उस पर सोनू लेट गया। फिर रूमाल से मधु ने उसका मुंह बांध दिया। रस्सी से पैर बांधा। फिर, उसे पेट के बल लेटने को बोला। इसके बाद पीछे करके उसका हाथ बांध दिया और अचानक पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ चार से पांच वार कर मौत के घाट उतार दिया। चीख सुनकर उसकी नाबालिग बहन पहुंची तो देखा कि स्टोल खून से सना था। मधु के कपड़ों पर भी खून लगा था। कुछ देर तक दोनाें मौके पर ही बैठी रहीं। एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर दोनों घर पहुंची। वहां मधु ने सोनू का मोबाइल, स्टाॅल, एटीएम कार्ड और रूमाल को जला कर कचरे के साथ घर के बाहर फेंक दिया था। इसके बाद उसने अपना मोबाइल भी फॉर्मेट कर दिया।

मधु इतनी शातिर है कि वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर गई थी। घटनास्थल से उसने तीन- चार बार अपने मोबाइल पर और फिर अपने भाई के मोबाइल पर कॉल किया था। कॉल उसके भाई की चार साल की बेटी ने रिसीव किया था। पुलिस को सोनू का नर कंकाल मिला था और वह उसे सुसाइड या अन्य तरह से मौत मान रही थी लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पूरी कहानी बदल दी। उन्होंने दावा किया था कि इंसान के सिर की हड्‌डी आसानी से नहीं टूट सकती न जानवर के खाने से टूटती है। रिपोर्ट में भी पाया गया कि वजनी प्रहार से यह टूटी थी। पत्थरों से कुचलने से हत्या हुई।

No comments:

Post a Comment

अलाव और रैन बसेरों की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय: सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी'

बलिया में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सपा जिला प्रवक्ता ने की मांग बलिया।  जनपद में बढ़ती कड़ाके की ठंड और पछुआ हवाओं के कारण गिरते ताप...