Wednesday, June 2, 2021

फ्रंटलाईन वर्कर घोषित किया जाय विद्युत कर्मिकों को


विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दिया धरना
बलिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति लखनऊ के आवाहन पर विद्युत कर्मिकों को फ्रंटलाईन वर्कर घोषित करने, कोरोना से काल-कवलित हुए कार्मिकों के आश्रितों को मुआवजा देने, सभी विद्युत कार्मिकों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था आदि मांगों को लेकर प्रतिदिन सायं 03 बजे से 05 बजे तक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रेम नरायण पाण्डेय की अध्यक्षता, विद्युत वितरण मण्डल बलिया कार्यालय पर प्रारम्भ किया गया। 

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रेम नरायण पाण्डेय ने संगठन सदस्यों को कोविड-19 का पालने करते हुए अपनी मांगों को प्रबन्धन से मनाये जाने तक एकजुटता के साथ आन्दोलन किये जाने हेतु आवाहन किया। कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर अग्रिम आन्दोलन हेतु एक स्वर में समर्थता व्यक्त की गयी। चलाये जा रहे इस धरना आन्दोलन को सेवानिवृत विद्युत कर्मचारी संगठन के मा0 प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए कदम से कदम मिलाते हुए आन्दोलन सफल बनाने का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर मुख्य रूप से मा0 बी0बी0सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, ई0 उमेश कुमार,  सहदेव चौबे, कृष्ण कुमार, ई0 शयाम अवध यादव, ई0 तारकेश्वर यादव, ई0 रवि प्रसाद, अजीत प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, दयानन्द, नगीना राम, बिमलेश कुमार, संजीव कुमार, सुधीर सिंह, सुनिल सिंह, छोटे लाल, हृदयनरायण मण्डल, संतोश सिंह, जय प्रकाश यादव, श्रवण कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव ने सहभागिता किया। संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...