एकत्र किए सरसो तेल सहित सात नमूने
बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को सरसों तेल की दुकानों व मिलों पर छापामारी कर कुल सात नमूने एकत्र किए।
टीम ने जीराबस्ती स्थित स्पेलर से सरसों तेल के दो नमूने एकत्र किए। साथ ही विक्रेता को खुला सरसों का तेल न बेचने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद हनुमानगंज बाजार से तीन अलग- अलग प्रतिष्ठानों से ब्राण्डेड सरसों तेल के तीन नमूने लिए। कुंवर सिंह चौराहे के निकट पंतजलि स्टोर से भी एक कच्ची घानी सरसों तेल का नमूना लिया। वहीं पास में स्थित पैक्ड पेय जल की एजेन्सी का निरीक्षण किया और वहां व्याप्त अव्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी। अभिहित अधिकारी ने बताया कि मिलावट, जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी पर खाद्य सामाग्री विक्रय के रोकथाम के लिए विभाग सक्रियता के साथ छापेमारी आगे भी जारी रखेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, अमित कुमार सिंह, विपिन गिरि, चन्द्र प्रकाश यादव व संतोष कुमार सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment