मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के हाथों मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौपे गए सामग्री
बलिया। वर्ल्ड विजन इंडिया, बलिया एडीपी के द्वारा कोविड 19 के कारण उत्पन्न हुई महामारी से बचाव के लिए बलिया जिले को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दस लीटर क्षमता का 06 पीस, पीपीई किट 180 पीस, एन95 मास्क 450 पीस, ग्लब्स 450 पीस, पल्स ऑक्सिमिटर 10 पीस, इंफ्रारेड थर्मामीटर 05 पीस, सेनिटाइजर100 एमएल का 450 पीस, फ्लोर क्लीनर एक लीटर का 10 पीस और 06 सेट बेड, तकिया कवर सहित, चादर, मैट्रेस आदि सभी सामान मुख्य अतिथि मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला के हाथों से मरीजो के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी पी सिंह को सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि करोना महामारी से बचाव कार्य में संस्था के माध्यम से जो सा। सामाग्री जिला अस्पताल को सहयोग के रूप में दी गई हैं, निश्चित रूप से जनपद के लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सहायक होगी। इस दौरान राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सचिव रजनीकांत सिंह ने कहा कि करोना काल में इस तरह के सहयोग से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो लोग इसका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है। इस दौरान वर्ल्ड विजन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि ये सभी सामग्री को जिला अस्पताल को उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि जनपद के लोगो को करोना महामारी से ठीक करने में सहायता प्रदान किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से चंद्र प्रताप वर्मा, टेरेंस चार्ल्स मोहन, निधिन कुमार, ज्ञान प्रकाश, बिरभा भारती, थोट्रे मुविवा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment