प्राथमिक विद्यालयों के 1133 सीटो पर भर्ती हेतु गोंगपा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के रिक्त 1137 अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों को हर हाल में अनुसूचित जनजाति एसटी के अभ्यार्थियों से ही भरने की मांग को लेकर तथा इसके साथ ही सन 2011, 2015, 2017, 2018 व 2019 में टेट उतीर्ण छात्र छात्राओं हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाकर कैरी फॉरवर्ड द्वारा अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों को संविधान की धारा 341 व 342 के अनुसार भरने तथा तथा हर हाल में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के संवैधानिक आरक्षण की रक्षा करने की मांग को लेकर शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोंड के नेतृत्व में बलिया जिला अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया।
इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोंड ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति सबसे नवीनतम मात्र 2% का आरक्षण है जिसमें गोंड, खरवार सहित 15 जातियां सूचीबद्ध है। जिनके संवैधानिक आरक्षण की रक्षा करना प्रदेश सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। यदि उत्तर प्रदेश के इस मात्र 2% के आरक्षण में सेंध लगाते हैं, इनमें खाली पड़ी प्राथमिक विद्यालयों में 1133 रिक्त अनुसूचित जनजाति के सीटों की किसी अन्य वर्ग को दिया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुप नहीं बैठेगी। पार्टी अनुसूचित जनजातियों की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने का काम करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। साथ ही हमारी पार्टी माननीय उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज साह, सुरेश साह, भूपेंद्र गोंड, विकास गोंड, मुन्ना गोंड आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment