Monday, June 7, 2021

खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकान से लिए तीन नमूने

मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय के रोकथाम हेतु चल रहा अभियान
बलिया।आम जनता से मिल रही शिकायत पर खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह गम्भीर है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एक प्रवर्तन दल ने सोमवार को कुँवर सिंह चौराहा स्थित अमन स्वीट्स से एक गुलाब जामुन, एक छेने का रसगुल्ला एवं एक सेन्डवीच मिठाई सहित कुल तीन नमूने लेकर जाँच के लिए भेजा।

 इकाई पर व्याप्त अव्यवस्था पर छापेमार दल ने असंतोष व्यक्त किया तथा अविलम्ब दर्शायी गयी कमियों को दूर करने का आदेश दिया। निर्माण स्थल पर साफ- सफाई एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन के लिए मौके पर निर्देशित किया गया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय के रोकथाम हेतु विभाग सक्रियता के साथ छापेमारी कार्यक्रम आगे भी जारी रखेगा। छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष कुमार सम्मिलित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...