Tuesday, May 11, 2021

कोरोना की आशंका में लावारिस पड़ा रहा शिक्षक का शव

पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ यूपी में तो भाई सिक्किम में
पटना। कोरोना संक्रमण से मौत की शंका में शिक्षक का शव सात घंटे से घर के दालान में पड़ा है। सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने कुछ नहीं किया। मामला बिहार के भागलपुर जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शहजादपुर का है। 

शहजादपुर +2 उच्च विद्यालय के प्रिंसपल संतोष सिंह पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे थे। वे खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित थे। लोगों ने कोरोना जांच के लिए कहा तो बोले कि हल्का-फुल्का तबीयत खराब है, ठीक हो जाएगा। 42 साल के संतोष को मंगलवार की सुबह सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे बेचैनी महसूस होने लगी। इसके बाद परोस के चचेरे भाई ने ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापा तो ऑक्सीजन लेवल 55 पाया गया। उन्होंने हॉस्पिटल में एंबुलेंस के लिए कॉल किया।एंबुलेंस के आने से 5 मिनट पहले वह बुरी तरह से बेचैन हो उठे तो उसके चचेरे भाई ने उन्हें पीठ के बल लिटाकर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए छाती पर हाथ से दबाने लगा पर कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे हुई।

कोरोना से संक्रमित होने की आशंका में शव लगभग सात घंटे से घर के दालान में पड़ा है। गांव के लोग भय के कारण पास नहीं जा रहे हैं। इसकी सूचना उदाकिशुनगंज के बीडीओ, एसडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और मधेपुरा के सिविल सर्जन को दी गई है। चिकित्सा पदाधिकारी और सिविल सर्जन ने कहा कि निधन के बाद कोरोना जांच का प्रोटोकॉल नहीं है। हां, हमलोग पीपीई किट उपलब्ध करा देंगे, आपलोग अस्पताल आकर ले जाइए और अपने स्तर से दाह संस्कार कर लीजिए। एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने चिकित्सा अधिकारी को तत्काल पीपीई किट व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है।

अकेले रहते थे शिक्षक
मृतक की पत्नी और दो बच्चे यूपी के गोड्डा जिले के देवरिया में रह रहे हैं। मृतक का भाई सिक्किम में नवोदय विद्यालय का प्रोफ़ेसर हैं। वे लोग जानकारी के बाद वहां से चले हैं, पर काफी दूर होने के वजह से अभी तक घर नहीं पहुंच पाए। इधर लोग कोरोना के चलते मौत का शक जताने लगे हैं और इसी आशंका से ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने से कतरा रहे हैं। गांव के लोग और परिवार के अन्य लोग उनके दाह संस्कार के लिए साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि मृतक को कोरोना के सारे लक्षण मौजूद थे। उसी की वजह से उनकी मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...