Friday, May 7, 2021

बीजेपी विधायक दल बहादुर की कोरोना से मौत

कोरोना से अब तक सात विधायक गंवा चुके हैं जान
लखनऊ। कोरोना का कहर पूरे देश में फैला है। यूपी में भी लगातार लोगों की कोविड-19 से मौतें हो रही हैं। प्रदेश में कई विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को रायबरेली के सलोन विधायक दल बहादुर कोरी की कोरोना से मौत हो गई। दल बहादुर को मिलाकर बीते पंद्रह दिनों में चार विधायकों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक सात विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं।

दल बहादुर कोरी सलोन से बीजेपी विधायक थे। बीते दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी। कोरोना की जांच के बाद वह पॉजिटिव पाए गए। उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह उनके निधन की खबर आई। दल बहादुर यूपी पंचायत चुनाव में काफी सक्रिय रहे। रायबरेली और अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने बीजेपी को जिताने के लिए यूपी पंचायत चुनाव में खूब मेहनत की। वह लगातार लोगों के संपर्क में रहे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह किसी संक्रमित की चपेट में आए और बीमार पड़ गए। विधायक से जुड़े लोगों ने बताया कि दल बहादुर को पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ था। उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में चल रहा था। यहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वह घर आ गए थे लेकिन फिर से तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

2017 में बने थे विधायक
दल बहादुर 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चौधरी को 16,055 मतों के अंतर से हराया था।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...