Thursday, May 13, 2021

दो भाजपा विधायकों ने विधान सभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

विधान सभा में भाजपा सदस्यों की संख्या घटकर हुई 75
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या 75 ही रह गई है। बीजेपी को दो विधायक निशीत प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद स्पीकर को अपनी त्यागपत्र सौंप दिया है। 

वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के इस कदम का मजाक उड़ाया है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी इसके जरिए लोकसभा स्थिति सुरक्षित करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी का मानना है कि दोनों सदस्यों की जरूरत राज्य से ज्यादा संसद में है। इसके चलते दोनों सांसदों ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है। खास बात है कि प्रमाणिक और सरकार उन पांच बीजेपी सांसदों में शामिल थे, जिनसे पार्टी ने राज्य में बड़ी जीत की उम्मीद लगाई थीं। 

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...