Thursday, May 13, 2021

दो भाजपा विधायकों ने विधान सभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

विधान सभा में भाजपा सदस्यों की संख्या घटकर हुई 75
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या 75 ही रह गई है। बीजेपी को दो विधायक निशीत प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद स्पीकर को अपनी त्यागपत्र सौंप दिया है। 

वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के इस कदम का मजाक उड़ाया है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी इसके जरिए लोकसभा स्थिति सुरक्षित करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी का मानना है कि दोनों सदस्यों की जरूरत राज्य से ज्यादा संसद में है। इसके चलते दोनों सांसदों ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है। खास बात है कि प्रमाणिक और सरकार उन पांच बीजेपी सांसदों में शामिल थे, जिनसे पार्टी ने राज्य में बड़ी जीत की उम्मीद लगाई थीं। 

No comments:

Post a Comment

खेल-खेल में सफल उद्यमी विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जेएनसीयू के वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन विभागों के संयुक्त तत्वावधान में हुई संगोष्ठी बलिया। मिशन शक्ति -5 के अंतर्गत जननाय...