Tuesday, May 11, 2021

शादी के पांच घंटे बाद ही दुल्हन ने तोड़ा दम

डोली के बजाय उठी अर्थी, पति ने दी मुखाग्नि
पटना। एक हृदय विदारक घटना से शादी के मौके पर खुश‍ियों की जगह मातम पसरा गया। शादी के महज पांच घंटे बाद ही एक दुल्हन ने दम तोड़ द‍िया। सात फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद दुल्हन की तबीयत ब‍िगड़ गई। बाद में न‍िजी हॉस्प‍िटल में उसकी मौत हो गई। बाद में पत‍ि ने मुखाग्नि दी।

जानकारी के अनुसार ब‍िहार के मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव में शादी के महज पांच घंटे बाद ही दुल्हन की मौत की खबर से क्षेत्र के लोगों में चर्चा है जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।  बीती आठ मई को अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव में रंजन यादव उर्फ रंजय के घर बेटी निशा कुमारी की शादी को लेकर परिवार के लोग काफी खुश और उत्साहित थे।हवेली खड़गपुर प्रखंड के महकोला गांव से सुरेश यादव के पुत्र रवीश की बारात पहुंची और शादी की रस्म पूरी की गई। वहीं, मृतक की मां रीता देवी ने रोते हुए बताया कि शादी के सात फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद ही दुल्हन निशा की तबीयत बिगड़ गई।उन्होंने बताया कि तबीयत गड़बड़ाते ही हम लोग आनन- फानन में बेटी को लेकर भागलपुर गए। भागलपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत दुल्हन निशा ने शादी के महज पांच घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। शादी के चंद घंटों बाद दुल्हन निशा की मौत ने पूरे गांव को रुला दिया है।दुल्हन निशा के साथ जीवन बिताने के सात फेरे लेने वाले पति रवीश कुमार को अपनी पत्नी को विदा कर अपने घर महकोला की जगह उनके शव को सीधे श्मशान ले जाना पड़ा। 

चंद घंटे पहले ही वैवाहिक संस्कार पूरे कर पति-पत्नी का सामाजिक, पारिवारिक दायित्व ग्रहण करने वाले पति रवीश कुमार ने पत्नी निशा को मुखग्नि दी। सुल्तानगंज स्थित श्मशान घाट पर मौजूद सभी लोग इस वाकये को देख बहुत ही दुखी दिखे। पति के सामने इस पांच घंटे का मंजर कैसा रहा होगा लोग इसको लेकर भी एक दूसरे से चर्चा कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ

आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा उपचार बलिया। नगर के गड़वार रोड मुलायम नगर निधआयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाएगारिया गाँव मे म...