Sunday, May 9, 2021

कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत

बलिया में आज मिले 386 कोरोना पाजिटिव
बलिया। जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है। कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बाद भी लापरवाही जारी है। रविवार को कोरोना की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 192 पहुंच गई है। वहीं 386 नए मरीज मिले।

ग्रामीण क्षेत्रों में जांच की सुविधा ठीक नहीं होने के कारण लोग संक्रमित होने के बाद भी खुले में घूम रहे हैं। इससे खतरा और बढ़ता जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। जिले में 2,993 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 19,491 पुष्ट केस रहे।

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...