Thursday, May 13, 2021

चाइल्ड हेल्पलाइन की दे अकेले हुए बच्चों की सूचना

ताकि हो सके बच्चों के उचित पुनर्वासन की कार्यवाही
बलिया। कोविड-19 के कारण जिन बच्चों के माता- पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे, जिनके माता- पिता कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अस्पताल, होम आईसोलेशन में है और उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है तो ऐसे बच्चों के सम्बन्ध में चाइल्ड लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 को सूचना दे सकते हैं। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने बताया कि बच्चों के चिन्हांकन में ग्राम निगरानी समिति एवं मोहल्ला निगरानी समिति सहित विभिन्न स्तरों पर गठित बाल संरक्षण समितियों का सहयोग भी लिया जायेगा।प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि ऐसे बच्चों का प्रकरण बाल कल्याण समिति कलेक्ट्रेट ड्रामा हाल बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जनपद के सभी सम्मानित व्यक्तियों एवं परिवारों से अनुरोध है कि यदि उनके संज्ञान में या उनके आस-पास ऐसा कोई बालक है, जिसके माता-पिता या दोनों में किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अस्पताल, होम आईसोलेशन में हैं और इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है तो इसकी सूचना तत्काल बाल कल्याण समिति बलिया या चाईल्डलाईन के टोल फ्री नम्बर-1098 या महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 181 पर दें, जिससे बच्चों के उचित पुनर्वासन की कार्यवाही की जा सके।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...