Tuesday, May 18, 2021

व्यापारिक संस्थानो के संचालन को लेकर एडीएम से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

समयबद्ध तरीके से संचालन की रखी मांग, जल्द ही समाधान का मिला आश्वासन
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अपर जिलाधिकारी राम आसरे से आवास पर मुलाकात कर जनपद में कोविड नियंत्रण को जिस कार्यकुशलता  से चलाया जा रहा उसी तर्ज पर आर्थिक गतिविधियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को समयबद्ध तरीके से संचालन हेतु निर्धारण करने की मांग रखी। 

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सभी आवागमन जैसे रेल, रोडवेज़, मालवाहन के साथ शराब की दुकानें भी खुल रही है। शादी के मौसम में बाजार में भीड़ जुट जा रही है। जिस पर अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में शासन के मंशा के अनुरूप जो भी संभव होगा उच्च स्तरीय वार्ताकार इसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री सुनील परख, संरक्षक अतुल सिंह, जिलाध्यक्ष राधारमण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह हैप्पी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...