Thursday, May 13, 2021

अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए 42 विचाराधीन बंदी

सात साल से कम सजा वाले है सभी बंदी
बलिया। सात साल से कम सजा वाले जिला जेल में निरुद्ध 42 विचाराधीन बंदियों को 60 दिन के लिये अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। इन बंदियो की रिहाई 10 से 13 मई के बीच की गयी।

बंदियों की रिहाई उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवं जिला जज आलोक कुमार त्रिवेदी के आदेश पर किया गया। सभी बन्दी जेल में सात साल से कम सजा वाले है। यह जानकारी प्रभारी सचिव/सिविल जज सीनियर डिवीजन सर्वेश कुमार मिश्र ने दी है।

No comments:

Post a Comment

भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन एवं गीतों का भी होगा आयोजन बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्...