Saturday, May 1, 2021

पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन के मौत की आधिकारिक पुष्टि

कोरोना से मौत के बाद छह घंटे चला सस्पेंस
नई दिल्ली। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को निधन हो गया है। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन की अधिकारिक पुष्टि हो गई है तिहाड़ जेल के डीजी ने उनके निधन की अधिकारिक पुष्टि की है। 

मो. शहाबुद्दीन कई आपराधिक मामलों को लेकर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे और पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। तिहाड़ जेल के डीजी ने एक अधिकारिक मैसेज जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल की तरफ से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मौत की पुष्टि कर दी गई है। मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित थे और दिल्ली के इसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

आज सुबह या खबर सामने आई थी कि मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है लेकिन थोड़ी देर बाद तिहाड़ जेल के डीजी ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद शहाबुद्दीन के निधन पर 6 घंटे तक सस्पेंस बना रहा लेकिन अब तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से अधिकारिक पुष्टि होने के बाद यह साफ हो गया है कि शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं हैं।

विवादों में घिरे रहे बाहुबली शहाबुद्दीन की मौत भी विवादों के साथ हुई 6 घंटे तक के सोशल मीडिया से लेकर तमाम समाचार माध्यमों में यह खबर दौड़ती रही कि शहाबुद्दीन का निधन हो चुका है या फिर अभी वह जिंदा है परिवार की तरफ से इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और अन्य पार्टियों के नेताओं ने शहाबुद्दीन के निधन पर शोक जताया था और अब आधिकारिक पुष्टि होने के साथ यह साफ हो गया है कि शहाबुद्दीन अब इस दुनिया में नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...