Thursday, April 8, 2021

कोरोना से बचाव हेतु पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाया जा रहा अभियान

वाराणसी मंडल पर 1705 रेलवे कर्मचारियों को दिया गया कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज
वाराणसी। कोरोनॉ महामारी के सेकेण्ड स्ट्रीम से बचाव को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन बेहद  संवेदनशील है। इसी क्रम में बढ़ते हुए संक्रमण के मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम.एस.नबियाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सहयोग से  मंडल चिकित्सालय वाराणसी में कोविड वैक्सीनेशन लगातार किया जा रहा है। मार्च माह से चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान में वाराणसी मंडल पर विभिन्न विभागों में कार्यरत 1705 कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज एवं 205 कर्मचारियों को दूसरा डोज दिया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कोविड-19 के नियामकों का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया तथा सभी को निश्चित अवधि तक मंडल चिकित्सालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.आर. सिंह की टीम के मेडिकल सुपरविजन में रखा गया और स्वास्थ्य सामान्य होने की पुष्टि के बाद ही घर भेजा गया।
इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी वी के पंजियार के निर्देशन में वारणसी मंडल पर कोविड के संक्रमण को रोकने हेतु व्यापक जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर के वाराणसी मंडल पर कोरोनॉ के नए स्ट्रेन के बढ़ते हुए संक्रमण के केसों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों एवं रेलकर्मचारियों की सुरक्षा हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों एवं कार्यालयों में पोस्टर के माध्यम से 'दवाई भी, कड़ाई का प्रसार किया जा रहा है। इसमें कोविड से बचाव के अन्तर्गत तीन सावधानियां- मास्क को सही प्रकार से लगाना, हाथ को बार- बार धोकर स्वच्छ रखना, दो गज की दूरी का पालन करना सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर कोविड से बचाव हेतु संबंधित संदेश को जन सम्बोधन प्रणाली, टीवी एवं डिजिटल  माध्यमों से प्रसारित किया जा रहा है तथा स्टेशन परिसर में मास्क लगाने के नियम का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...