Friday, April 9, 2021

बिहार भी तेज हुई कोरोना की रफ़्तार

स्कूल- कॉलेज को 18 अप्रैल तक बंद करने का नीतीश सरकार का आदेश
पटना। देश भर में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेते जा रहा है. बिहार में भी कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया है। सीएम ने स्कूल- कॉलेज को 18 अप्रैल तक बंद करने का एलान कर दिया है। सीएम ने प्रशासनिक टीम को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि देश-दुनिया में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है। बिहार में भी मामला तेजी से बढ़ रहा है। पटना में भी कोरोना की रफ़्तार तेज है। बिहार के रहने वाले कई लोग बाहर भी हैं। वे लोग भी बाहर से बिहार आ रहे हैं। बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने रेलवे स्टेशन पर ही टेस्टिंग की व्यवस्था की है। जो लोग पॉजिटिव पाए जायेंगे, उनके इलाज की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में आज कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। बिहार सरकार अधिक से अधिक टेस्ट कराने पर फोकस कर रही है। सीएम ने कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाया जायेगा। पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती है, 14 अप्रैल को अंबेडकर जी की जयंती है। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच हमें टीका उत्सव मनाएं। इस दौरान वैक्सीन की बर्बादी शून्य हो। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो। इससे वातावरण बदलने में काफी मदद मिलेगी।

बिहार में बीते दिन रिकार्ड 1911 मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7504 हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता राजधानी पटना के लिए बढ़ गई है। पटना में 743 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3205 हो गई है। राहत की बात ये है कि बिहार में संक्रमितों के ठीक होने की स्थिति भी बेहतर है। राज्य कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी दर 96.68 है। अब तक कुल 2,64, 730 मरीज ठीक हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...