Friday, April 2, 2021

नपा सभासद विक्की खान को मातृ शोक

वाराणसी में इलाज के दौरान हुआ निधन

बलिया। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत गुदरी बाजार निवासी व नगर पालिका परिषद बलिया के वार्ड नम्बर 25 के सभासद अलाउद्दीन खान उर्फ विक्की खान के माताजी का निधन गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान हो गया। उनके निधन के समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 

यह समाचार सुनते ही उनके आवास पर शुभचिंतको का तांता लग गया। शोक प्रकट करने वालो में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, सपा जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम, सभासद प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता, कन्हैया जायसवाल पल्लू, चंदन गुप्ता, अफसर आलम, ज्ञानेंद्र राय उर्फ गुड्डू राय, शम्भू चौरसिया, अंशु सरावगी, गामा जी, दानिस अंसारी आदि सम्मिलित रहे। सुपुर्दे खाक शुक्रवार को जुम्मे के नमाज़ के बाद किया गया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...