करोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चला रहे जागरूकता कार्यक्रम
बलिया। एक तरफ जहां करोना के कहर से पूरे विश्व के साथ साथ हमारा देश में भी त्राहिमाम मचा हुआ है। जिससे लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में जनपद के समस्त विकास खंडों में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने अपने ग्राम सभाओं में घूम-घूम कर लोगों को कोविड-19 के नियंत्रण के उपाय मास्क के उपयोग करने तथा टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
इसी क्रम में स्वयंसेवकों द्वारा जनपद के विभिन्न गांव में रैली निकालकर लोगों को बताया गया कि कोरोना के संक्रमण से अपने व अपने परिवार के लोगों को कैसे बचाया जाए तथा स्वयं सेवकों ने उपस्थित लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। बढ़ते हुए संक्रमण को मास्क और सामाजिक दूरी से कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में भी बता रहे हैं। इस दौरान जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने में हर संभव प्रयास कर रही है, परंतु बिना आम जनमानस के सहयोग से हम इस लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए हर व्यक्ति को जागरुक करना आवश्यक है। बतलाया कि आगे भी करोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जनपद के विभिन्न विकास खंडों में जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment