Friday, April 16, 2021

सभी संग्रहालय, स्टेडियम व जिम 15 मई तक के लिए हुए बंद


कोरोना संक्रमण को देख बिहार सरकार का बड़ा निर्णय
पटना। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक आदि को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इन स्थलों पर दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। 

कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस बाबत शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिया। इसके अलावा सभी इनडोर और आउटडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम सेंटर आदि को 16 मई तक के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान मैदान या किसी भी जगह खेल व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की मनाही होगी। बता दें कि पिछले साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान भी बिहार में सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक आदि को बंद कर दिया गया था। इस दौरान किसी को इन स्थलों पर प्रवेश नहीं दिया जाता था। कोरोना के मामले राज्य में कम होने पर दोबार इन स्थलों पर लटके तालों को खोला गया था। फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य में फिर से संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक, इनडोर और आउटडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम सेंटर को बंद कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...