Thursday, December 11, 2025

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया में कौशल विकास का नया आयाम

छात्र-छात्राओं को सिखाया गया अगरबत्ती बनाने का हुनर
बलिया। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के‌ प्राचार्य उदय कुमार सिंह के निर्देशन में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं को अगरबत्ती बनाने का हुनर सिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान अनुदेशक हरिशंकर वर्मा तथा कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने प्रशिक्षण के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम पूंजी निवेश में यह कार्य अत्यंत लाभदायक रोजगार का रूप ले सकता है।

दोनों विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि आज के समय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ किसी न किसी कौशल में निपुण होना बेहद आवश्यक है, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें और भविष्य में रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर को

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन एवं गीतों का भी होगा आयोजन बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्...