प्लेटलेट्स दान जैसे पुनीत कार्य से बचाए जा सकते हैं अनेक जीवन
वाराणसी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी द्वारा मानव सेवा एवं जागरूकता का संदेश देते हुए प्लेटलेट्स दान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, लहरतारा, वाराणसी में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े प्रमुख रक्तदाताओं — अमित गुजराती, नीरज पारिख, अभिमन्यु वर्मा, आशीष केसरी, शीर्षदीप सहित अन्य समर्पित रक्तदाताओं ने प्लेटलेट्स दान कर जरूरतमंद मरीजों की सहायता की और समाज में सकारात्मक संदेश दिया। मौके पर संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख का जन्मदिन रक्तदान के उपरांत केक काट कर मनाया गया। संस्थापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन, संरक्षक प्रदीप इसरानी, सह सचिव निमित पारिख ने बधाई।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि विश्व एड्स दिवस केवल जागरूकता का दिन नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प दोहराने का अवसर भी है। प्लेटलेट्स दान जैसे पुनीत कार्य से अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। समिति ने आगे भी निरंतर इस प्रकार के मानव सेवा कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment