21 जिलों के 200-से अधिक कार्यकर्ताओं ने सीखे रक्षा के गुण
बलिया। जनपद के नगरा स्थित नरहेजी महाविद्यालय में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का साप्ताहिक शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। गोरक्ष प्रांत के 21 जिलों से 200 से अधिक बजरंगी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण वर्ग 25 मई से शुरू हुआ था जिसमें बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर विभाग से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में निशानेबाजी रस्सी रोहड़, दंड प्रहार, ब्रिज चढ़ाई, प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन जैसी विधाओं का अभ्यास कराया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक पूर्णेन्दु जी भाई साहब एवं विशिष्ट अतिथि पूज्य संत मौनी बाबा भरत दास जी ने बजरंग बली, भारत माता और प्रभु श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। कहां कि भारत में हिंदुओं को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं को सेवा शक्ति संस्कार से युक्त होना पड़ेगा।
बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बजरंग दल का उद्देश्य भारत को परम वैभव तक पहुंचना है। देश में कुछ असुरी शक्तियां पैदा हो गई है जिन्हें समाप्त करने के लिए बजरंग दल का गठन हुआ है। कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉक्टर विजय नारायण सिंह ने किया। जिला अध्यक्ष राजू सिंह चंदेल ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य मनीष ने किया। कार्यक्रम से पहले विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने अतिथियों का परिचय कराया।
मंच पर उपस्थित गोरक्ष प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे, प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव, प्रांत सह संगठन मंत्री दीपेश जी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता छोटू राम, सूर्य प्रकाश सिंह, आशीष मौर्य, राजू यादव, प्रदीप मिश्रा विपिन कुमार गुप्ता, प्रतीक राय, सौरभ किशोर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता के नारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू
No comments:
Post a Comment