Monday, April 7, 2025

रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आयुष गुप्ता एवं सुभाग स्वामी को मिला प्रथम पुरस्कार

असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी हुई आयोजित 
बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन पी जी कालेज के कृषि संकाय के सहयोग से असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको को हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के नवप्रवतको द्वारा अपने अपने नवप्रवर्तन प्रदर्शित किए गए।

 प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल के सदस्यों प्रो भागवत प्रसाद, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ मुनेंद्र पाल,डॉ बृजेश सिंह द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार श्री आयुष गुप्ता और सुभाग स्वामी को रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, द्वितीय पुरस्कार अथर्व मिश्रा, आशीष वर्मा को हर्बल टूथ पाउडर  तथा तृतीय पुरस्कार आयुषी गुप्ता आर्गेनिक एनर्जी बूस्टर कैंडी फ्रॉम मुनिंगा लीव्स को प्रदान किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार श्रीमती रिंकी ठाकुर को मसाला और आचार उद्योग द्वारा उत्पादित उत्पाद, हरिशंकर वर्मा को मशरूम उत्पादन, अरविंद सिंह को मिलेट्स उत्पाद, उदय शंकर राय को पशुओ के आधुनिक विधि से उपचार, अश्वनी तिवारी को भृगु कार्ट के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व मुख्य वक्ता एवं संयोजक प्रो. अशोक कुमार सिंह द्वारा नवप्रवर्तन को विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के माध्यम से बताने का कार्य किया।पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ. रविन्द्र नाथ मिश्र प्राचार्य टी डी कालेज द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही सभी नवप्रवर्तको को उनके प्रयासों की सराहना किये।

 सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब द्वारा मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम का संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को आयोजित होने हेतु इसके उद्देश्यों एवम रूपरेखा जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने प्रस्तुत किया।

इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में मांधाता सिंह, रामकुमार यादव, दिनेश कुमार मौर्य, आदित्य सिंह, सूर्यजित मौर्य, गौरव मौर्य, अश्फा क अंसारी , दिनेश कुमार, आनद, आशीष कुमार, अजीत वर्मा, नीतिश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हैं चंद्रशेखर जी के सिद्धांत: रामगोविन्द

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वावधान में स्थानीय आदि...